Estd: 1924

Phone No:0542 2452306

Varanasi, U.P. India

View in Map

विद्यालय का गौरवशाली इतिहास

दुर्गाचरण गर्ल्स इण्टर कालेज वाराणसी



पूर्व मे काशी में बंगीय समाज की बलिकाओं के लिए कोई शिक्षण संस्था नहीं थी। ऐसे समय में सन् 1918 में स्वामी विवेकानंद जी के शिष्या श्रीमती कृष्णा भामिनी जी ने रामापुरा क्षेत्र के श्रीनाथ भवन में बालिकाओं के लिए प्रथम शिक्षण संस्था की स्थापना की। जिसमें छात्राओं की संख्या केवल तीन थी। उस समय काशी में किसी दूसरे समुदाय में भी बालिकओं के शिक्षा के लिए कोई दूसरी संस्था लगभग नहीं थी। दुर्भाग्यवश तीन महीने बाद ही उनकी मृत्यु हो गई। तत्पश्चात् संस्था को दूसरे भवन में स्थानांतरित करना पड़ा एवं उनकी स्मृति में संस्था का नाम कृष्णा भामिनि गर्ल्स स्कूल दिया गया।

कुछ वर्षों में ही विकास पथ पर अग्रसर होते हुए संस्था में छठी तक की कक्षाएं चलने लगी। उसी समय एक अत्यंत कर्मठ महिला श्रीमती हेमप्रभा मजुमदार जी के कठोर परिश्रम के फलस्वरुप एक और संस्था महिला तकनीकी प्रशिक्षण संस्था को संयुक्त कर दिया गया और इस संस्था का नाम विवेकानंद वाणी भवन कृष्णा भामिनी बालिका विद्यालय कर दिया गया।

सन्‌ 1924 में विद्यालय को मान्यता प्राप्त हुई। तत्पश्चात सन्‌ 1935-37 में श्री अशोक चंद रक्षित ने अपने पूज्य पिताजी स्व० दुर्गाचरण रक्षित की पुण्य स्मृति में विद्यालय को एक महंतम धनराशी दान स्वरुप दी और तत्कालीन प्रबंध समिति ने दाता के शर्त को ध्यान में रखकर संस्था का नाम दुर्गाचरण गर्ल्स इण्टर कॉलेज रख दिया। सन् 1945 में हाईस्कूल तथा सन् 1957 में इस शिक्षण संस्था को इण्टरमीडिएट की मान्यता मिली।

अपने प्रगति पथ पर अग्रसर होते हुए विद्यालय को अनेक कठिनाइयों विशेषकर सरकारी अनुदान में अनियमितता, का सामना करना पड़ा। जिसके कारण सन् 1964-65 में संस्था दो भागों में

1. प्राथमिक विभाग,

2. माध्यमिक विभाग में विभक्त कर दी गई।

आज दोनों ही विभागों का संचालन अलग-अलग इकाई के रुप में किया जा रहा है। एवं सन् 2017 से इस संस्था की तीसरी नई इकाई डी०सी० ईंग्लीश स्कूल का गौरीगंज क्षेत्र में सफलतापूर्वक संचालन किया जा रहा है।

छात्राओं के सर्वांगीण विकास को ध्यान में रखते हुए संस्था में शिक्षण के अलावा गीत-संगीत, चित्रकला, खेलकूद इत्यादि विषयों पर भी धयान दिया जाता है एवं प्रत्येक राष्ट्रीय पर्व एवं महापुरुषों की जयंतियॉ अत्यन्त निष्ठापूर्वक मनाया जाता है।



+ Read More

Achivments

कक्षा 10वी की छात्रा कुमारी वर्षा बसाक को संगीत में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने के लिये माननीय उप-मुख्यमंत्री द्वारा लखनऊ मे सम्मानित किया गया।

कला उत्सव दुर्गाचरण (DURGA CHARAN GIC)

सत्र 2017-2018 में कक्षा में स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थी

1) शाहीन L.K.G. प्रथम

2) रवि पाल L.K.G. दिव्तीय

3) आकांक्षा चौधरी L.K.G. तृतीय

4) शबनम कलीम U.K.G. प्रथम

5) संचिता बनर्जी U.K.G दिव्तीय

6) सुहाना जोया U.K.G तृतीय

7) आकाश विश्वास I प्रथम

8) अंजली कुमारी I दिव्तीय

9) करिश्मा कुमारी I तृतीय

10) कृति रक्षित II प्रथम

11) एना भट्टाचार्या II दिव्तीय

12) गुनगुन प्रजापति II तृतीय

13) उज्मा III प्रथम

14) आस्था वर्मा III दिव्तीय

15) बुसरा परवीन III तृतीय

16) नंदिता विश्वास III तृतीय

17) आयुषी गुप्ता IV प्रथम

18) आयुषी घोष IV दिव्तीय

19) रोनिका बसाक IV तृतीय

20) अनन्या सामंत V प्रथम

21) देवलीना पाल V दिव्तीय

22) प्रगति चौरसिया V तृतीय



+ Read More

President : Prof. V. Bhattacharya.


I am attached to this productive and progressive institution for more than a decade. The balanced harmony between the management and the teachers, their zeal and enthusiasm and the spirit of the students and guardians is the reason for progress. The academic standard is high and new courses are constantly added every year. The organization has also persistently won recognition in sports and extracurricular activities.

I am confident that this prominent institution will strive successfully in future and the students’ will feel proud of being associated with it, throughout their life.

Principal : Dr. Padmaja Sharma


“Success is the result of perfection, hardwork and learning from failures. Durga Charan Girls Inter College believes failure is only the first step to success we must stand up each time we fall. To rise like the phoenix from the ashes of what was yesterday and to soar with wings widespread into the opportunities of tomorrow. Our approach is Student centered and goes beyond the text books, classroom and boundaries. By developing practical skills, we enable them to apply their learning to unfamiliar situations and think critically about different issues.”

We, at Durga Charan Girls Inter College believes no education is worth if it does not prepare students to face the challenges and it also fails if children do not develop sensitivity towards social needs and responsibilities.

Secretary : Debashisha Dass


I am privileged to be associated with Durga Charan Girls Inter College, Varanasi, which has set itself as a model in the education scenario. Established in 1924, the college has made remarkable progress in manner and matter. The exemplary and dedicated faculty is a great asset to the institution. Our mission is to provide outstanding education and inspire our students to engage in both academic and enriching extra-curricular programmes.

Our curriculum develops student learning and understanding, a culture of thinking, inquiry and reflection, resilience and independence, always focused upon improving the whole personality and tomorrow's responsible citizens. Our students actively participate in youth programmes, debate and a wide range of competitive and sporting events, service-learning and outdoor activities.

"I wish the institution to grow more as a centre of excellence".

दुर्गाचरण गर्ल्स इण्टर कालेज वाराणसी


प्रतिज्ञा


भारत हमारा देश है। हम सब भारतवासी भाई-बहन है। हमें अपना देश/प्राणों से भी प्यारा है/ इसकी समृध्दि और विविध संस्कृति पर/ हमें गर्व है/ हम इसके सुयोग्य अधिकारी बनने क प्रयत्न/ सदा करते रहेंगे/ हम अपने माता-पिता, शिक्षकों/ और गुरुजनों का आदर करेंगे/और सबके साथ/ शिष्टता का व्यवहार करेंगे। हम अपने देश और देशवासियों के प्रति/ वफादार रहने की प्रतिज्ञा करते हैं/ उनके कल्याण और समृध्दि में ही/ हमारा सुख निहित है।

DONATION BANK DETAILS


Please find the details


of bank account for contribution -


NSV Sabha Varanasi


A/C No.: 40170100000863


IFSC: BARB0SONARP


Sonarpura Branch


Original text